Overview
यह पाठ्यक्रम संगीत के इतिहास से प्रारम्भ होकर मुख्यत संगीत के सिद्धांतों को स्पष्ट करता है। संगीत का आधार वे नियम एवं आधारभूत तथ्य होते हैं जो उसके प्रारम्भिक काल से ही उसके साथ जुड़े हों। शास्त्रीय संगीत का अत्यंत महत्व इस कारण भी है क्योंकि इसे सीखने से अन्य प्रकार का संगीत अत्यंत सरल और सुलभ हो जाता है। यह पाठ्य सामग्री हमें संगीत के कुछ गूढ़ सिद्धांतों को सरल तरीके से समझने में मदद भी करेगी।
इस पाठ्यक्रम में हम कुछ रागों के सैद्धांतिक परिचय भी प्राप्त करेंगे और प्रदर्शन से उसके रूप और विस्तार को भी सीखने समझने का प्रयास करेंगे।
Syllabus
COURSE LAYOUT
First Week 01 वैदिक संगीत
02 पुराणों मे संगीत
03 रामायण काल में संगीत
Second Week 04 महाभारत काल में संगीत
05 बौद्ध एवं जैन युग में संगीत
06 मौर्य एवं गुप्त काल में संगीत
Third Week 07 मध्य काल में संगीत
08 आधुनिक युग में संगीत
09 मार्गी और देशी संगीत
Fourth Week 10 जाति गायन
11 ग्राम और मूर्छना
12 राग वर्गीकरण
Fifth Week 13 राग समय सिद्धान्त
14 राग अभ्यास – 1
15 राग अभ्यास – 2
SixthWeek 16 राग भीमपलासी
17 राग बागेश्री
18 राग ललित
Seventh Week 19 राग रामकली
20 राग मालकौन्स
Taught by
Dr Awadhesh Pratap Singh Tomer